spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

घुंघराले बालों के उलझने से हैं परेशान तो ट्राई करें दादी नानी का बताया ये नुस्खा

Date:

घुंघराले बाल देखने में खूबसूरत भले ही लगते हैं लेकिन उन्हें संभालना काफी मुश्किल वाला होता है. क्योंकि अगर कर्ली बाल की ठीक तरह से केयर (Curly Hair Care Tips) न की जाए तो ये परेशानी में डाल सकते हैं. कर्ली बालों को नॉर्मल बालों की तरह नहीं संभाला जाता है. इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि  घुंघराले बालों मे टूटने और रूखे होने की आशंका ज्यादा होती है. हालांकि, अगर सही तरह से इन बालों की देखभाल करते हैं तो कर्ली बाल खूबसूरत बन सकते हैं.
कर्ली बालों का इस तरह रखें ख्याल
 
बालों की नमी बनाएं रखें
कर्ली हेयर नॉर्मल बालों की तुलना में ज्यादा ड्राई होते हैं. इसलिए उनकी नमी बनाए रखने के लिए बालों को धोने के लिए डीप कंडिशनिंग की जरूरत होती है. अगर बाल ज्यादा ड्राई है तो धोने के बाद नमी के लिए ऑयल या लिव इन कंडीशनर लगाना फायदेमंद हो सकता है. शैंपू करने से पहले बालों को सुलझाने के लिए कंडीशनर बालों में लगा सकते हैं. ऐसे ही कंडीशनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें आर्गन ऑयल, ग्लिसरीन या सेटिल या स्टीयरिल अल्कोहल जैसे फैटी अल्कोहल तत्व पाए जाए.
कर्ली बालों में कंघी करें या नहीं
कर्ली बालों को धोने के बाद कंघी भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अगर कर्ली बालों को धोने और सूख जाने के बाद कंघी करते हैं तो कर्ल खुल जाते है और उलझे रहने का कारण ज्यादा टूटते हैं. इसलिए जब भी कर्ली बालों को धोएं तो पहले ही अच्छे से कंडीशनर लगाकर कंघी कर लें. इससे बाल अच्छी तरह सुलझाने में मदद मिलेगी और टूटने का खतरा भी नहीं रहेगा. एक बात और ध्यान देना चाहिए कि घुंघराले बालों में हमेशा मोटे दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करना चाहिए. पतले दांत वाली कंघी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है.
हीट हेयर स्टाइलिंग का कम करें इस्तेमाल 
हीट स्टाइलिंग टूल्स का टेंपरेचर ज्यादा होने से घुंघराले बालों की प्राकृतिक बनावट खत्म हो सकती है. इससे बाल सुस्त और बेजान हो सकते हैं. इसलिए हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए. जब भी हीट स्टाइलिंग बहुत जरूरी लगे तो किसी अच्छे हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का इस्तेमाल करें. कम हीट और डिफ्यूजर का इस्तेमाल करें.
बालों को हमेशा ठंडे पानी से धोएं
गर्म पानी से बाल धोने से तेल या सीबम बाहर निकल सकता है. यह क्यूटिकल्स को खोल सकता है. इससे बालों के उलझने और टूटने का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए जब भी बालों को धोएं तो ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਚ ਜਲਦ ਬਦਲ ਜਾਵੇਗਾ ਮੌਸਮ,ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਅਲਰਟ

ਪੰਜਾਬ ਚ ਜਲਦ ਬਦਲ ਜਾਵੇਗਾ ਮੌਸਮ,ਵਿਭਾਗ ਨੇ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ...

ਗਰੈਂਡਮਾਸਟਰ ਨੂੰ ਹਰਾਉਣ ਵਾਲਾ ਸਭ ਤੋਂ ਘੱਟ ਉਮਰ ਦਾ ਖਿਡਾਰੀ ਬਣਿਆ ਕਪਿਲ

ਗਰੈਂਡਮਾਸਟਰ ਨੂੰ ਹਰਾਉਣ ਵਾਲਾ ਸਭ ਤੋਂ ਘੱਟ ਉਮਰ ਦਾ...