पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज जालंधर दौरे पर है। बताया जा रहा है कि यहां के पी.ए.पी. ग्राऊंड नियुक्ति पत्र समारोह आयोजित किया गया है। इस दौरान करब 560 सब इंसपेक्टरों को नियुक्ति पत्र देंगे। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय में 2021 में सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती हुई थी।
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा एक दिन पहले ही 710 पटवारियों को नियुक्ति दिए जा चुके है। इस दौरान सीएम मान ने कहा था कि अब उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के दौरान 5 हजार रुपए के बजाय 18 हजार रुपए प्रति महीना वित्तीय भत्ता दिया जाएगा।