spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

घने कोहरे की चादर में छाया दिल्ली NCR

Date:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और कई इलाकों में दृश्यता कम रही, जिससे हवाई एवं रेल सेवायें प्रभावित हुयी। सुबह के वक्त न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी में दृश्यता करीब 50 मीटर रहने के बीच मौसम विभाग ने सुबह आठ बजे ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण रेलगाड़ियां अपने निर्धारित वक्त से देरी से चल रही हैं और उड़ानों के परिचालन में भी विलंब हो सकता है या उड़ानें रद्द हो सकती हैं। इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर दो उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे और सवा नौ बजे के बीच उड़ानों को जयपुर की ओर मोड़ा गया। आईएमडी के अनुसार ‘येलो’ अलर्ट अधिकारियों को सचेत रहने ‘ऑरेंज’ अलर्ट उन्हें तैयार रहने वहीं ‘रेड’ अलर्ट अधिकतम सतर्कता बरतने और कार्रवाई के निर्देश देता है।।

उपग्रह से प्राप्त सुबह 5.15 बजे की तस्वीरों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में घने से बेहद घने कोहरे की स्थिति रही। दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, वहीं पालम में यह 125 मीटर रही। कोहरे के कारण दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर आने वाली लगभग 25 रेलगाड़ियां देरी से चल रही है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार पूर्वाह्न 11बजे स्थिति में सुधार हो सकता है। स्काईमेट के अधिकारी महेश पलावत ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर में बेहद घना कोहरा। कई जगहों पर दृश्यता लगभग शून्य है। सुबह 7:30 बजे पालम में दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई। सावधानी बरतें और सावधानी से वाहन चलाएं। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद सुधार की उम्मीद है।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ उड़ानों में देरी हो सकती है या इन्हें रद्द भी किया जा सकता है। घने कोहरे का असर आज पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में रेल, सड़क, हवाई यातायात पर पड़ सकता है।” वायु गुणवत्ता सूचकांक 383 रहा जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी आता है।

दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा कि  कोहरे और कम दृश्यता के कारण राष्ट्रीय राजधानी के आईजीआई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित लगभग  100 से ज्‍यादा फ्लाइट प्रभावित हैं. कई उड़ानों में काफी देरी हुई और कुछ का मार्ग बदलना पड़ा. इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल रहीं.   एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

कोहरे के कारण उत्तरी क्षेत्र में देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट…
पुरी-नई दिल्ली पुरी एक्‍सप्रेस (12801),
हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303),
कानपुर नई दिल्‍ली, श्रमशक्ति ( 12451),
प्रयागराज-नई दिल्ली प्रयागराज एक्‍सप्रेस (12417),
वैशाली (12553),
रीवा आनंद विहार सुपरफास्‍ट (12427),
प्रयागराज नई दिल्‍ली हमसफर एक्‍सप्रेस (12275),
आजमगढ़- नई दिल्‍ली, कैफियत एक्‍सप्रेस (12225),
भागलपुर –आनंदविहार विक्रमशिला एक्‍सप्रेस (12367),
संपूर्णक्राति एक्‍सप्रेस (12393),
शिवगंगा एक्‍सप्रेस (12559),
हावड़ा नई दिल्‍ली राजधानी (12301),
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी (12423),
दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति (12823),
सियालदाह नई दिल्‍ली राजधानी(12313),
वास्‍को निजामुद्दीन गोवा एक्‍सप्रेस (12779),
चेन्‍नई नई दिल्‍ली जीटी एक्‍सप्रेस (12615),
पुणे निजामुद्दीन एसी दूरंतो एक्‍सप्रेस (12263),
तमिलनाडु एक्‍सप्रेस (12621)
हैदराबाद नई दिल्‍ली तेलंगाना एक्‍सप्रेस (12723),
हबीबगंज निजामुद्दीन भोपाल एक्‍सप्रेस (12155),
खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्‍सप्रेस (11841),
जम्‍मू तवी नई दिल्‍ली राजधानी (12426),
झेलम एक्‍सप्रेस (11078),
गोल्‍डन टेंपल एक्‍सप्रेस (12904).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਸੀਰੀਆ ਘਰੇਲੂ ਯੁੱਧ: ਸੀਰੀਆ ਵਿੱਚ ਸਥਿਤੀ ਖਰਾਬ ਹੈ, ਵਿਦੇਸ਼ ਮੰਤਰਾਲੇ ਨੇ ਇੱਕ ਬਿਆਨ ਕੀਤਾ ਜਾਰੀ

ਸੀਰੀਆ ਘਰੇਲੂ ਯੁੱਧ: ਸੀਰੀਆ ਵਿੱਚ ਸਥਿਤੀ ਖਰਾਬ ਹੈ, ਵਿਦੇਸ਼...