बड़े अच्छे लगते हैं 3 एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य 20 सितंबर को एक प्यारी की बेटी के पेरेंट्स बने हैं. कपल आज अपने लाडली को अस्पताल से लेकर घर लौटेंगे. खास बात ये है कि आज राहुद वैद्य का बर्थडे भी है. वहीं इस हैप्पी कोइंसीडेंस के बारे में बात करते हुए, राहुल कहते हैं, “हमने कभी प्रेग्नेंसी की प्लानिंग नहीं की थी और हमें नहीं पता था कि हमारे बच्चे का जन्म गणेशोत्सव के दौरान होगा या हम उसे 23 सितंबर को घर लाएंगे.ये बहुत ब्यूटिफुल बर्थडे गिफ्ट है.”
दिशा ने अपने बेटी को लेकर कही ये बात
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बेटी होने की खुशी में एक्साइटेड दिशा कहती हैं, “जन्म देना एक इनक्रेडिबल फिलिंग है. मैं बेहद खुश हूं और इस नई शुरुआत का इंतजार कर रही हूं.हेल्थ के लिहाज से, मैं धीरे-धीरे ठीक हो रही हूं, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अब अपने बच्चे को अपनी बाहों में पकड़ सकती हूं. जिस तरह से वह मेरी आंखों में देखती है… मेरा दिल मेल्ट हो जाता है.’
दिशा परमार खाना चाहती हैं अनहेल्दी फूड
बड़े अच्छे लगते हैं 3 एक्ट्रेस अपने फेवरेट फूड को एंजॉय करने के लिए भी एक्साइटेड हैं. वह कहती हैं, ”इस दौरान मैंने बहुत सारा हेल्दी फूड खाया है और मैं ऐसा करना जारी रखूंगी. लेकिन मैं कुछ चाइनिज, इटैलियन और कुछ अनहेल्दी फूड भी खाना चाहता हूं, जिनसे मैं दूर रह रही थी.”
राहुल ने पिता बनने के एहसास को बताया अमेजिंग
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर आगे कहते हैं, “हम दोनों अपनी बच्ची से नजरे नहीं हटा पा रहे हैं. मैं सातवें आसमान पर हूं. ये बहुत अमेजिंग फिलिंग है. मैं हमेशा से चाहता था कि मेरा पहला बच्चा एक बेटी हो. मेरे पास अपनी फिलिंग्स को डिस्क्राइब करने के लिए शब्द नहीं हैं.” राहुल आगे कहते हैं ऐसे शुभ समय में हमारा बच्चा इस दुनिया में आया है. हमारे घर लक्ष्मीजी आई हैं. पिता बनने का एहसास अमेजिंग है.