प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के साइंस सिटी में आयोजित एक रॉबोटिक प्रदर्शनी में शामिल भी हुए। इसके साथ ही उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का उद्घाटन भी किया। पीएम मोदी ने समिट में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता के बाद कई राज्यों ने अपने निवेश सम्मेलन शुरू किए। एक बार आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बजाय ‘वाइब्रेंट गुजरात’ आज एक संस्थान बन गया है। हमारा लक्ष्य भारत को दुनिया के विकास का इंजन बनना है।’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “जब वाइब्रेंट गुजरात की शुरुआत हुई थी, तब गुजरात में कोई बड़े होटल नहीं थे जहां विदेशी मेहमान रुक सकें। यहां तक कि सरकारी गेस्टहाउस भी भरे रहते थे और हम यूनिवर्सिटी गेस्टहाउस तक का इस्तेमाल करते थे।” पीएम ने कहा, ”हमने न केवल गुजरात का पुनर्विकास किया बल्कि इसके भविष्य के बारे में भी सोचा, हमने इसके लिए ‘वाइब्रेंट गुजरात’ को एक प्रमुख माध्यम बनाया। ‘वाइब्रेंट गुजरात’ को गुजरात के आत्मविश्वास को बढ़ाने का एक माध्यम बनाया गया और एक चैनल बनाया गया। दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात करो”
यह ब्रांडिंग का नहीं, जुड़ाव का कार्यक्रम है
पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के 20 साल पूरे होने पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “वाइब्रेंट गुजरात सिर्फ ब्रांडिंग का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उससे भी अधिक यह जुड़ाव का कार्यक्रम है। “प्रधानमंत्री ने कहा, “…जो लोग पहले केंद्र सरकार चलाते थे वे गुजरात के विकास को राजनीति से जोड़ते थे। तत्कालीन केंद्र सरकार के मंत्री वाइब्रेंट गुजरात में आने से इनकार करते थे…वे विदेशी निवेशकों को धमकाते थे और उन्हें रोकने की कोशिश करते थे।” विदेशी निवेशकों को गुजरात आने से रोका…इतनी धमकियों के बाद भी विदेशी निवेशक गुजरात आए।”