अमृतसरः कांग्रेसी नेता राहुल गांधी इस समय पंजाब दौरे पर है। इसी बीच पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का ट्वीट सामने आया है। राहुल गांधी की तारीफ करते हुए सिद्धू ने लिखा, “राहुल भाई बहुत ही पवित्र आत्मा और अद्भुत व्यक्ति है, वह बिल्कुल जमीन से जुड़े हुए विनम्र और दयालु इंसान है।
नवजोत कौर सिद्धू का यह ट्वीट उस समय सामने आया जब कल राहुल गांधी पंजाब दौरे पर आए और श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें राहुल गांधी ने सिर ढका हुआ है और श्री दरबार साहिब में बर्तनों की सेवा कर रहे है। इस दौरान वह जल सेवा भी करते नजर आए।