हक्की बक्की रह गई पुलिस

0
130

जालंधर : शहर में बुधवार देर रात गढ़ा इलाके में चिकन विक्रेता को गन प्वाइंट पर किडनैप कर लिया गया। युवक को उठाने वाले युवक अमन फतेह गैंग के है जिन्होंने पीड़ित को सुनसान इलाके में ले जाकर उसे तेजधार हथियारों से बुरी तरह से काट डाला।

पीड़ित को एस.जी.एल. अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पीड़ित नवनीत ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ गत रात खा-पी रहा था। इसी दौरान कुछ युवक आए जिन्होंने पिस्टल दिखा उसे आने साथ जाने को कहा। करीब 3 युवकों के पास पिस्टल थे और बाकी तेजधार हथियार से लैस थे। यह युवक अमन फतेह गैंग के काली और उसके साथी थे।

धमकियां देते हुए आरोपी नवनीत को उठा कर कुछ दूरी पर ले गए और तेजधार हथियारों से बुरी तरह घायल करके खून से लथपथ हालत में छोड़ कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि नवनीत के दोस्त ने ही दूसरे पक्ष को उसकी लोकेशन बताई थी। दोनो में पुरानी रंजिश है। थाना 7 की पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here