जालंधर के मशहूर रेस्टोरेंट के बाहर जमकर गुंडागर्दी

0
110

जालंधर : पठानकोट चौक नजदीक बर्गर किंग के बाहर कुछ शराबियों ने जम कर गुंडागर्दी की। इन शराबियों ने नशे की हालत में राहगीरों को रोक कर उनके वाहन तोड़ दिए और लोगों के साथ मारपीट भी की। शराबी लोगों ने साथ के पेट्रोल पंप में जाकर एक मशीन तोड़ दी और पैट्रोल भरवाने आए युवक की बाइक बुरी तरह से पीट कर रोड पर ईंटें मारनी शुरू कर दी। यह व्यक्ति किसी सूरज नाम के हुडदंगी का नाम लेकर गुंडागर्दी कर रहे थे।

देर रात पेट्रोलिंग कर रहे थाना 2 के एस.एच.ओ. वहां से निकले तो उन्होंने गुंडागर्दी रोकने की कोशिश की लेकिन इन शराबी लोगों ने एस.एच.ओ. से ही गाली-गलौच शुरू कर दिया। एस.एच.ओ. ने काफी मशक्कत के बाद आरोपियों को काबू करके गाड़ी में डाला और थाना 8 ले गए लेकिन इनमें शामिल एक शराबी ने पुलिस कर्मी की वर्दी पर हाथ डाल दिया और उसे धमकी दे डाली। हालांकि पुलिस मुलाजिम ने धैर्य रखते हुए उसे कुछ नहीं कहा और काबू किए आरोपियों को सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया गया। इन आरोपियों ने वहा कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों को भी जान से मारने की धमकी दी। देर रात थाना 8 की पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here