भारत की मेजबानी में करीब डेढ़ महीने तक चला वनडे वर्ल्ड कप 2023 रविवार को खत्म हो गया. करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों को तोड़कर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठवीं वर्ल्ड चैम्पियन का ताज पहना. अहमदाबाद के मैदान पर टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड की 137 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर छह विकटों से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस खिताबी जीत के साथ पिछले तीन वर्ल्ड कप एडिशन से चले आ रहे होम टीम के ट्रॉफी जीतने का सिलसिला भी खत्म हो गया. हालांकि, इस खिताबी मुकाबले में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली. इस बीच कई ऐसे मोमेंट्स देखने को मिले, जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया.
World Cup 2023 Top 10 moments : विराट कोहली के 50वें वनडे शतक से लेकर मैक्सवेल के ऐतिहासिक दोहरे शतक तक
Date: