spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

High Alert!! पर यह शहर

Date:

लुधियाना: लुधियाना में अभी भी हाई अलर्ट जारी है। दरअसल, महानगर के पखोवाल रोड पर स्थित पॉश कॉलोनी सेंट्रा ग्रीन में 3 दिन पहले दिखाई दिया तेंदुआ आज तक भी वन विभाग की पकड़ से बाहर है। कॉलोनी तथा आसपास के काई इलाके के लोगों में देहशत का साया बरकरार है। इस समय अफवाहों का बाजार भी गर्म है। कभी कोई पुराना वीडियो वायरल कर देता है तो कभी कोई गलत सूचना कंट्रोल रूम को देकर विभाग को गुमराह कर रहा है।

आज वन्यजीव विभाग के अधिकारी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि तेंदुआ को किसी ड्राइवर की तरफ से सड़क पार करते हुए देखा गया है, जोकि हमें हमारे ड्राइवर ने सरींह गांव के गुरुद्वारा मुख्य घोषणा करवा कर पूरा गांव को सचेत किया। जैसे ही हमें सूचना मिली हमारी टीम ने वहां जाकर गांव के सरपंच मलकीत सिंह व वहां के वासियों के साथ बातचीत करके जानकारी ली। हमारी टीम ने गांव का चप्पा-चप्पा देख लिया, लेकिन कोई भी निशान या सबूत नहीं मिला। इसके साथ-साथ हमारी टीमों ने बसंत एवैन्यू, धांधरा रोड तथा आस-पास के इलाकों में छानबीन जारी रखी है। वन्यजीव विभाग के डी.एफ.ओ. विक्रम कुंद्रा ने बताया कि आज से हमने अपनी अलग-अलग टीम बना कर संदिग्ध स्थानों पर तैनात करने की योजना बनाई है। अगली जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि ये जानवर रात के समय ही आक्रमक होता है तथा रात के समय ही आगे का सफ़र करता है, इसलिए अब विभाग को भी अग्रिम कार्रवाई की तैयारी करते हुए बड़ी सावधानी से काम को अंजाम देना होगा।

क्या कहते हैं जिला वन्यजीव अधिकारी
“पहाड़ों में इस मौसम में बहुत सर्दी तथा बर्फ पड़ने के कारण जंगली जीव नदी तथा नेहरू के साथ मेदानी इलाकों से होते हुए रिहायशी इलाके में अक्सर आ जाते हैं, ये रात को ही अपना सफर तय करते हुए दूर-दूर तक चलते रहते हैं। हमारी टीम 24 घंटे दिन-रात लोगों की सुरक्षा के लिए तेनात रहेगी।”

Varinder Singh
Varinder Singhhttps://amazingtvusa.com
Thanks for watching Amazing Tv Keep supporting keep watching pls like and share thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Popular

More like this
Related