पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह पहुंचे अमृतसार 

पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह पहुंचे अमृतसार 

0
212

पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह पहुंचे अमृतसार

अकाल तख्त के जत्थेदार से की मुलाकात

कहा कि पटना साहिब के सारे सबूत दिए है

अर..तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह आज अमृतसार पहुंचे और जत्थेदार अकाल तख्त से मुलाकात की इस मौके रंजीत सिंह ने कहा कि 22 अचतुबर 2022 को पत्र के जरिये जांच रिपोर्ट की मांग की थी कि जब जांच पूरी हो तो अकाल तख्त पर रिपोर्ट भेजी जाए पर वहां की कमेटी ने रिपोर्ट को नही भेजा और अकाल तख्त के आदेशों की।उलंघन की उन्होंने कहा कि उस कमेटी से न्याय की उम्मीद नही करते उन्हीने कहा कि ज्ञानी इकबाल सिंह की 3 पत्नियां है और ज्ञानी इकबाल सिंह को तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में लगाया जाना खुद खालसा पंथ ही देखे उन्होंने कहा कि जत्थेदार अकाल तख्त को सारे सबूत दिए है उन्होंने कहा कि डॉक्टर समरा के खिलाफ पहले ही 40 मामले दर्ज है उन्होंने कहा कि जाथेदारी उन्हें दोबारा मिले ये पंथ के हाथ मे।है

बाईट..ज्ञानी रंजीत सिंह पूर्व जत्थेदार हरमिंदर जी पटना साहिब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here