अमृतसर : एस.जी.आर.डी. इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर डी.आर.आई. व कस्टम विभाग की टीम ने 2 अलग-अलग केसों में 3 किलो सोना पेस्ट जब्त किया है। कस्टम विभाग की तरफ से लगभग डेढ़ किलो पेस्ट पकड़ा गया, जिसमें 24 कैरेट का 32 लाख रुपए की कीमत का सोना निकला जबकि डी.आर.आई. की तरफ से मामले की जांच की जा रही थी। दोनों ही केसों में दुबई से सोना लाया गया था। गत दिवस भी अमृतसर निवासी एक व्यक्ति से कस्टम विभाग की टीम ने 55 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया था, जिसको पगड़ी में छिपाया हुआ था।
एयरपोर्ट पर 3 किलो सोना पेस्ट जब्त
Date: