श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को दी खुशखबरी

0
269

मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हर उचित सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता है। इसी कड़ी के बीच श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए नवम्बर से फरवरी की मां के बीच ग्रुप अटका आरती पैकेज शुरू किया गया है।

इस पैकेज के माध्यम से वैष्णो देवी भवन पर अटका में बैठने वाले श्रद्धालुओं को 5100 रुपए के भुगतान के साथ चार अटका की बुकिंग, रुकने के लिए डॉरमैट्री की बुकिंग सहित पंचमेवा प्रसाद भी दिया जा रहा है। वहीं इस सेवा का लाभ लेने वाले श्रद्धालुओं के 2 अतिरिक्त बच्चे भी नि:शुल्क आरती में बैठ सकते हैं।

इस संबंध में वरिष्ठ समाचार एजेंसी से बात करते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने बताया कि अक्सर वैष्णो देवी भवन पर अटका आरती की मांग अधिक रहती है। वहीं अटका में बैठने वाले श्रद्धालुओं को भवन पर रुकने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती,  जिसे  देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा नवम्बर से फरवरी माह के बीच इस पैकेज को शुरू किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here