गुरुपर्व पर श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे लाखों श्रद्धालु

0
207

‘सतगुरु नानक प्रगट्या मिटी धुंध जग चानण होआ’ प्रथम पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश गुरुपर्व आज देश-विदेश के लोग बड़ी श्रद्धा के साथ मना रहे हैं। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब को  खूबसूरती से सजाया गया था।

बाबा नानक के आज 554वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए आज दूर-दूर से श्रद्धालु अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंच रहे हैं और गुरुजी के दर्शन के लिए काफी उत्साहित दिख रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पवित्र सरोवर में स्नान कर रहे हैं। गुरु नगरी के चारों ओर श्रद्धालुओं की रौनकें लगी हुई हैं। माथा टेकने के लिए संगतों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। गुरु घर में आकर संगत श्रद्धा से सेवा कर रही हैं। प्रकाश पर्व की रात्रि को दीपमाला एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here