पटियाला: शहर के रेलवे स्टेशन के पास एक पटियाला पुलिस का ए.एस.आई. बुजुर्ग को पीटते नजर आ रहे हैं। उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी जिस शख्स की पिटाई कर रहा है वह मीडिया के सामने आया है।
उक्त व्यक्ति ने बताया कि उसे इस बारे में कुछ नहीं पता कि उसे क्यों पीटा गया, लेकिन उसने कहा कि उसे पीटने वाला ए.एस.आई. शाम लाल है और फिलहाल उन्होंने इस संबंधी पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने ए.एस.आई. श्याम लाल को सस्पैंड करके उसकी विभागीय जांच शुरू कर दी है।