केंद्रीय भाजपा नेता व पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी को सदमा

0
219

फिरोजपुर : केंद्रीय भाजपा नेता और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के भाई गुरु हरदीप सिंह सोढी की धर्मपत्नी हरविंदर कौर जी का अचानक देहांत हो गया है, उनके अचानक चले जाने से सोढी परिवार को कभी भी पूरा न होने वाला घाटा पड़ा है। हरविंदर कौर बहुत अच्छे स्वभाव वाले नेक दिल इंसान थे। हरविंदर कौर के अचानक निधन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पंजाब के पूर्व के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और केंद्र व पंजाब की लीडरशिप ने फोन करके राणा गुरमीत सिंह सोढी के साथ दुख सांझा किया है।

गुरुहरसहाय के गलहोत्रा परिवार ,नरूला परिवार, मोंगा परिवार और फिरोजपुर के अश्वनी ग्रोवर, धर्मपाल आढ़ती, दविंद्र बजाज, मनीष शर्मा और मनीष धवन आदि ने इस दुख की घड़ी में राणा गुरमीत सिंह सोढी के साथ दुख सांझा करते हुए बिछड़ी हुई आत्मा की शांति के लिए अरदास की। स्वर्गीय हरविंदर कौर सोढी की आत्मिक शांति के लिए पाठ का भोग एवं अंतिम अरदास 7 नवम्बर को दोपहर 12 से 1 बजे तक उनके निवास स्थान गांव मोहन के उताड़ गुरुहरसहाय में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here