Navjot Sidhu की पत्नी ने Cancer को दी मात

0
127

अमृतसर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने 7 महीने की जंग के बाद कैंसर को हराकर मात दी है। नवजोत सिद्धू भी मैडम सिद्धू के बीमार होने से राजनीति में भी समय नहीं दे रहे। मैडम सिद्धू कई महीने तकलीफ में काटने के बाद कैंसर मुक्त होने की टैस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद भावुक हो गईं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में भावुक पोस्ट को शेयर किया और संदेश दिया है।

 

डॉ. सिद्धू ने ट्वीट किया- “मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी और। साथ ही लिखा आइए लकड़ी बचाने के लिए विद्युत शवदाह गृह के लिए हां कहें। सच है, लोगों को कोरोना शवों को नकारते देखा है”मैडम सिद्धू की नैगेटिव रिपोर्ट आने से परिवार और कार्यकत्र्ताओं में खुशी की लहर है।

नवजोत सिंह सिद्धू के घर बजेंगे ढोल
सिद्धू के घर बहुत जल्द शहनाई बजने वाली है। बताया जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की 7 दिसंबर को शादी तय हो गई है तथा आने वाली 7 दिसम्बर यानी वीरवार को सिद्धू के घर में शहनाइयां बजने वाली हैं। तकरीबन 4 महीने पहले ही सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बहू की तस्वीरों को शेयर किया था। वहीं अब शादी की तारीख तय हो गई है तथा घर में शादी को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं तथा पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here