श्री दरबार साहिब के हजूरी रागी पर तेजधार हथियार से हमला

0
249

अमृतसर : पंजाब में हालात दिन प्रतिदिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। श्री दरबार साहिब में हजूरी रागी महादीप सिंह की कार पर एक शराबी युवक द्वारा हमला किए जाने की खबर सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हादसे का शिकार हुए हजूरी रागी ने बताया कि वह बटाला से कीर्तन करके वापस आ रहे थे और रास्ते में काफी भीड़ थी। नशे में धुत युवक को रास्ता नहीं मिला तो वह पीछे से आया और हमारी गाड़ी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। रागी ने बताया कि जब वह जैंतीपुर पहुंचे तो कुछ लोगों ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here