U.S NewsPunjab आज CM मान बांटेंगे नियुक्ति पत्र By Varinder Singh - 23/09/2023 0 244 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मान सरकार के मिशन रोजगार के तहत आज 427 नौजवानों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। चंडीगढ़ के निगम भवन में सुबह करीब 10.30 बजे नियुक्ति पत्र का बड़ा समागम आयोजित किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री 427 नौजवानों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र देंगे।